हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय को किया गया सम्मानित
बर्नपुर । गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हीरापुर थाना की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। गुरुवार सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के कुछ लोगों ने हीरापुर थाना के प्रभारी प्रसेनजीत राय को सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसको सुचारू ढंग से संपन्न करवाने में प्रसेनजीत राय और उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रही। उनको धन्यवाद दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रसेनजीत राय का तबादला हो गया है आज उनको सम्मानित किया गया और उनको फेयरवेल दिया गया।