आसनसोल । आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व गुरुवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रेलवे के हॉकरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हॉकर मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि पूरे देश में रेलवे में हॉकर हॉकरी करते हैं, लेकिन एकमात्र आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ही आरपीएफ द्वारा हॉकरों को परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक-एक हॉकर पर तीन-तीन मामले दर्ज किए जाते हैं। उन्हें बार-बार फाइन देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो हॉकर है वह गरीब श्रेणी से आते हैं, अगर उन्हें बार-बार जुर्माना भरना पड़े तो वह अपना परिवार कैसे चलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ पर रेलवे हॉकरों पर मानसिक अत्याचार करने का भी आरोप लगाया। राजू अहलूवालिया ने कहा कि इसके खिलाफ सोमवार को डीआरएम कार्यालय के दोनों गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और धरना दिया जाएगा। जब तक इसका निष्कर्ष नहीं निकलता उनका आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर दर्जनों हॉकर उपस्थित थे।