टैक्सी स्टैंड के लिए जीटी रोड के किनारे दिया जायेगा जगह
आसनसोल । श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने शुक्रवार आसनसोल के कुछ टैक्सी चालकों के साथ मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने आसनसोल के जीटी रोड के किनारे टैक्सी स्टैंड को लेकर मेयर से बातचीत की। आपको बता दें कि आसनसोल के बस्तिन बाजार मोड़ के सामने जीटी रोड के किनारे नगर निगम द्वारा पार्किंग प्लाजा बनाने का फैसला लिया गया है। उसके ठीक निकट एक टैक्सी स्टैंड है। यह टैक्सी स्टैंड दशकों पुराना है। पार्किंग प्लाजा के निर्माण के लिए उस टैक्सी स्टैंड को वहां से हटाने की जरूरत पड़ेगी। इसी मुद्दे को लेकर राजू अहलूवालिया ने मेयर से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेयर से उनकी सकारात्मक बातचीत हुई है और यह फैसला हुआ है कि टैक्सी स्टैंड को रास्ते के दूसरी तरफ स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिससे मार्केट प्लाजा के निर्माण का कार्य भी हो पाएगा और टैक्सी स्टैंड में टैक्सी लगाने वाले चालकों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। राजू अहलूवालिया ने कहा कि वह हमेशा आसनसोल का विकास चाहते है। साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि वाहन चालकों को कोई दुश्वारी न हो।