डीएवी मॉडल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप में स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बर्धमान जिला अधिकारी एस पोन्नबलम और स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास ने जिला शासक को पुष्प गुच्छ भेंट कर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला शासक के अलावा एडीएम जनरल संजय पाल, ईएसआई हॉस्पिटल के सुपर डॉ अतनु भद्र, डॉ. असीम घोष सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास ने कहा कि यह इस स्कूल का पांचवां वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम को करने का मकसद विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है।