ईसीएल कर्मी का शव बरामद, हत्या की आशंका
अंडाल । अंडाल थाना के उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत ईसीएल बंकोला क्षेत्र श्याम सुंदरपुर कोलियरी निवासी ईसीएल कर्मी एतवारी मिया(59) , बीते रविवार को ड्यूटी से घर लौट। उसके कुछ देर बाद घर से निकले, उसके बाद से ही वह घर नहीं लौटे। मंगलवार शाम को श्याम सुंदरपुर शमशान घाट के पास जंगल में उसका शव एक लकड़ी चुनने वाली महिला ने देखा। उसके बाद उसके घर वालों को खबर दी गई। घर वाले घटनास्थल पहुंचे। इस विषय में एतवारी मियां का पुत्र अब्दुल हकीम ने बताया कि 24 घंटा पहले उनके पिता ड्यूटी से घर आए थे और घर से निकले। उसके बाद इनका कोई आता पता नहीं था। इसे लेकर उनलोगों ने उखड़ा आउटपोस्ट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शाह को देखने के बाद ऐसा लग रहा किसी ने उनकी हत्या की गई है। सर कुचला हुआ था और एक हाथ में रस्सी बांध हुआ था। इनका किसी की दुश्मनी नहीं थी। यह कैसे हो गया पता नहीं चल रहा है। उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है।