नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
बर्नपुर । बर्नपुर रेलवे स्टेशन परिसर में साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कॉंग्रेस यूनियन की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके यूनियन के प्रतिनिधियों सहित अतिथियों ने स्टेशन परिसर में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भादपा प्रदेश सदस्य पवन कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश के सच्चे सपूत रहने के साथ आजादी के महानायक है। उन्हें किसी राजनीतिक दल में बांधने के बजाय उनके जीवन से राष्ट्रवाद सिखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत नहीं पूरे विश्व के हैं। वहीं गुलामी के दौर में ब्रिटिश सत्ता से लोहा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी, यूनियन बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष अभिनव भट्टाचार्य, संजय मजूमदार, सचिव सुमित कांति घोष सहित अन्य मौजूद थे।