रूपनारायणपुर बिहार रोड के टोल टैक्स के पिच सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास
सालानपुर । बंगाल झारखंड सीमा पर संपर्क मार्ग रूपनारायणपुर बिहार रोड के टोल टैक्स के पिच सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास जिला परिषद प्रमुख मोहम्मद अरमान ने किया। जिला परिषद निधि से करीब 19 लाख रुपये खर्च कर 650 मीटर सड़क की मरम्मत करायी जायेगी। इस सड़क की हालत काफी दिनों से खराब थी। जिला परिषद पदाधिकारी मोहम्मद अरमान ने बताया कि विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय के प्रयास से सड़क की मरम्मत करायी जा रही है। मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाज सेवी भोला सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।