माध्यमिक परीक्षा में एक छात्रा मोबाइल फोन देखते पकड़ा गई और शेष सभी परीक्षा भी हुआ रद्द
कुल्टी । माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन एक परीक्षार्थी को मोबाइल देखते और लिखते पकड़ा गया। घटना सोमवार को कुल्टी के नियामतपुर इलाके के गर्ल्स हाई स्कूल में हुई। परीक्षा केंद्र में सेल्फी लेते समय स्कूल के शिक्षकों ने छात्र को मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया। वह कुल्टी के नियामतपुर स्थित एक स्कूल की छात्रा है। सोमवार को माध्यमिक इतिहास की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही छात्रा को केंद्र के शिक्षकों ने लिखते हुए देखा। उन्होंने तत्काल उसका लेखन बंद करा दिया। उसकी उत्तर पुस्तिका और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। इसके बाद उन्होंने मामला माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बताया। बोर्ड के निर्देशानुसार छात्रा को ‘रिपोर्टेड अगेंस्ट’ या ‘आरए’ बनाया जाता है। दूसरे शब्दों में, उस छात्र की इतिहास की परीक्षा सहित भविष्य की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड के नियमों के मुताबिक छात्रा इस साल कोई अन्य परीक्षा नहीं दे पाएगी। पश्चिम बर्दवान जिले में माध्यमिक परीक्षा के प्रभारी संयोजक राजीव मुखर्जी ने कहा, “कुल्टी के नियामतपुर में एक हाई गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा सोमवार को कुल्टी गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा दे रही थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कक्ष परीक्षकों ने देखा कि छात्रा मोबाइल की ओर देख रही है और परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लिखने का प्रयास कर रही है। उसे तुरंत पकड़ लिया गया। उससे मोबाइल, परीक्षा प्रश्न और उत्तर पुस्तिकाएं समेत सब कुछ छीन लिया गया।’ उन्होंने आगे कहा, ”मामले की सूचना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दी गई। बाद में बोर्ड ने छात्रा को ‘आर ए’ बनाने का फैसला किया। वह छात्रा चालू वर्ष में कोई भी परीक्षा नहीं दे पायेगा।