बंगाल में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा का जोरदार विरोध
आसनसोल । संदेश खली की घटनाओं के विरोध में रविवार भारतीय युवा मोर्चा की ओर से उषा ग्राम में पथावरोध कर टायर जलाकर विरोध किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। अधिकार यात्रा के नाम से शुरू किए गए इस आंदोलन के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेश खाली में जो घटनाएं हो रही हैं। उनका तीव्र विरोध किया। इस बारे में बप्पा चटर्जी ने कहा कि संदेश खली की घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि संदेश खली की अवस्था कश्मीर और बांग्लादेश जैसी हो गई है जहां पर लोग सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीएमसी नेताओं द्वारा महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है। उससे साफ जाहिर होता है कि ममता बनर्जी को अब 1 मिनट भी राज्य की मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि संदेश खाली में टीएमसी नेता लोगों पर अत्याचार करते हैं महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। लेकिन उन पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी टीएमसी नेताओं को इन आपराधिक कार्यों में मदद करती है। बप्पा चटर्जी ने कहा कि अभी हाल ही में एक सच्चाई सामने आई है कि बंगाल की जेल में बंद महिला कैदियां जेल में ही गर्भवती हो जा रही हैं। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक घटना करार दिया और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से अनुरोध किया कि तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया जाए और इसके लिए ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए।