ईसीएल के वाहनों के आड़ में बालू माफिया कर रहा है बालू का अवैध कारोबार
अंडाल । ईसीएल में चलने वाली वाहनों के आड़ में अवैध बालू का चल रहा है कारोबार। ईसीएल के अंदर चलने वाली वाहनों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि प्रशासन का ध्यान भटकाया जा सके। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर इन वाहनों की चेकिंग नहीं की जाती है। इस कारण अवैध बालू का कारोबार इन वाहनों से धड़ल्ले से किया जा रहा है। पत्रकारों द्वारा वाहन चालक से गाड़ी की कागजात एवं चालान मांगने पर वाहन चालक ने बताया कि यह कारोबार पांडवेश्वर निवासी मुनीर नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा वाहन चालक ने कहा कि यह वाहन बीच-बीच में ईसीएल में भी चलता है। बालू पांडवेश्वर अजय नदी घाट से उठाया जाता है। यह सूचना विशेष सूत्र के माध्यम से जब मीडिया को पता चला था कि अजय नदी घाट से बालू इस तरह के वाहनों के द्वारा अंडाल के विभिन्न क्षेत्रों में नए निर्माण होने वाले मकान के लिए ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। खबर की सत्यता जानने के लिए अजय नदी घाट से वाहन का पीछा करते हुए देखा कि इस वाहन के द्वारा अंडाल प्राइवेट क्षेत्र में निर्माण होने वाली मकान के लिए इस बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसके बाद वाहन चालक से पूछताछ करने के बाद सच्चाई सामने आ गई। यह कारोबार बहुत दिनों से चल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि ईसीएल में चलने वाली वाहनों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है । इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के नाक के नीचे से यह बालू का खेल खुलेआम चल रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है।