कुल्टी बोडर्रा कब्रिस्तान से सटे इलाके में हो रहा कोयले का अवैध खनन
आसनसोल । पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेन्द्र तिवारी ने कुल्टी में कोयला तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति की है। उन्होंने कहा है कि कोयला माफिया कुल्टी थाना अंतर्गत बोडर्रा कब्रिस्तान से सटे इलाके में कोयले का अवैध खनन करा रहे हैं। यदि इस पर रोक नहीं लगी और खनन इसी तरह जारी रहा तो आगामी भविष्य में मुस्लिम भाई- बहनों के लिए काफी परेशानियां हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस खनन कार्य से ही स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल नेता मुस्लिम समुदाय के प्रति कितने गंभीर है। उन्होंने कहा कि आम बोलचाल में कहा जाता है कि भ्रष्टाचारी कफन बेच कर खा जाते हैं। तृणमूल सरकार की शह पर कोयला तस्कर अब कब्रिस्तान को खोद कर बेचने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कड़ा प्रतिवाद होना चाहिए।