कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में किया गया साड़ी वितरण
कुल्टी । कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से सोमवार कुल्टी के सांकतोड़िया 12 नंबर मोड़ इलाके में सरस्वती पूजा के अवसर पर साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने हाथों से कई महिलाओं को साड़ियां वितरित की। इस मौके वशिमुल हक ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के तरफ से साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इससे जाहिर होता है कि बंगाल में कोई धार्मिक भेदभाव नहीं है। सभी लोग मिलजुल कर हर धर्म के त्योहारों को मनाते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करती है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं को तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं से सीख लेने की नसीहत दी। जिससे कि पूरे देश में धार्मिक सद्भाव बना रहे। मौके पर पूर्व पार्षद रोहित नोनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।