आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से निगम के नये कमिश्नर को गुलदस्ता देकर स्वागत एवं सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । निगम के नए कमिश्नर राजू मिश्र को आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद 4 सूत्री मांगों के समर्थन ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में चेंबर सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि नगर निगम में नया ट्रेड़ लाईसेंस बनाना एवं रिन्यूअल करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय। जल्द से जल्द ट्रेड़ लाइसेंस कैम्प की व्यवस्था की जाय जिससे नगर निगम के आय में बढ़ोतरी होगी। आसनसोल बाजार को तरीके से व्यवस्थित करने के लिए आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों के साथ आसनसोल बाजार का मुआयना करने का समय निर्धारित करें। होल्डिंग टैक्स एवं कामर्शियल वाटर टैक्स में सरकार से अनुरोध कर कुछ रिवेट दिलाने की व्यवस्था करें। कमिश्नर राजू मिश्रा ने कहा कि आपलोगो की बात पर अमल किया जायेगा। मौके पर चेंबर के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़िया, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, संतोष दत्ता , रितिक घटक , सी मुरली, विजय माखरीया उपस्थित थे।