जामुरिया के चिरूलिया से अवैध कोयला लदे 2 ट्रक जब्त, सीआईएसएफ ने सौंपा पुलिस को
आसनसोल । गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने अवैध कोयला ले जा रहें ट्रक को जब्त किया। घटन 13 फरवरी रात की है जिसकी लिखित शिक़ायत जामुरिया थाना में की गई है। दोनों गाड़ियों के साथ कोयला भी थाना में सौंपा गया। ईसीएल सूत्रों की सूचना है कि वही सूत्रो की मिली अवैध कोयला नाला अजय नदी के किनारे से दुसरे ट्रक में लोड होकर जैसे ही निकला सीआईएसएफ ने धावा बोला, लेकिन यह अवैध कोयला नाला नाम की जगह से आ रहा था, कोयला तस्करी का सबसे महफूज रास्ता चिरूलिया जमुरिया से एनएच 19 होकर डानकुनी या अन्यत्र ले जाया जाता है जिसमे तारकेश्वर नाम के कोल माफिया का पैड इस्तमाल में लिया जाता है। जामुरिया के चिरूलिया से अवैध कोयला लदे 2 ट्रक जब्त सीआईएसएफ और ईसीएल ने सौंपा पुलिस को जिसका ट्रक नबर WB – 19K0238 मालिक का नाम अरुण बताया जा रहा है, UP 50AT3700 सुनील कुमार यादव बताया जा रहा है, एक ट्रक में 35.42 टन, दुसरे ट्रक में 31.46 टन कोयला चुरुलिया से जप्त किया गया है, जिसकी शिकायत जमुरिया थाना में की गई है, ईसीएल सूत्रों के हवाले से ख़बर है, लेकिन अभी तक इसकी रिसीव कॉपी ईसीएल को नहीं दी गई है। सूत्रों से यहीं जानकारी आ रही है, इस शिकायत में लोकेश, तारकेश्वर, अख़्तर, निरंजन जैसे बड़े कोल माफियाओं के नामों का जिक्र किया गया है, कोयला ट्रक मां तारा माइंस चिरुलिया क्षेत्र से लाया जा रहा था, जिसको एनएच 2 के जरीए तस्करी की योजना थी, लेकिन सीआईएसएफ और ईसीएल ने यह योजना विफल कर दी, इससे एक बात तो पूरी पूरी जाहिर होती है कि आसनसोल शिल्पांचल सहित कई जगह में इस तरह से अवैध कोयले का धंधे का कारोबार अभी भी जारी है।