लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक का आयोजन
आसनसोल । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में एक ऑल पार्टी मीटिंग हुई यहां पर कांग्रेस, टीएमसी, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधि प्रसेनजीत पुईतुंडी, एसएम मुस्तफा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक सर्वदलीय बैठक हुई। सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां पर मतदाता सूची से लेकर केंद्रीय सुरक्षा वालों की तैनाती वोटर लिस्ट सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विशेष कर मुस्लिम इलाकों में यह बात फैलाई गई है कि कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। इस बारे में भी जिला शासक से बात की गई। उन्होंने कहा कि इस बारे में संज्ञान लेकर जो भी जरूरी कार्रवाई होगी आगे किसी को भी मतदान के अपने अधिकार से वंचित में रहने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिससे कि आने वाले लोकसभा चुनाव को सुचारू ढंग से इस जिला में संपन्न कराया जा सके।