अभिषेक ग्लास इंडस्ट्रीज के आठवां स्थापना दिवस पर स्वस्थ्य जांच, विभिन्न कार्यक्रम की गई आयोजित
अंडाल । खांद्रा अभिषेक ग्लास इंडस्ट्रीज का आठवां स्थापना दिवस पर एमडी नरेश शर्मा और निर्देशक अभिषेक शर्मा ने मिलकर केक काटे, इस अवसर पर उनके साथ उखरा फांडी आईसी एमडी मैइनुल हक, समाजसेवी सुमित बंद्योपाध्याय, सेंटर पांईट स्कूल के प्रिंसिपल मनोज शर्मा तथा अन्य अतिथि गण उपस्थित थे। स्थापना दिवस पर स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमे सीबी केयार मल्टी सीटी अस्पताल हरिपुर की टीम ने कारखाने के कर्मचारी और स्टाफ का स्वस्थ्य जांच किया। स्थापना दिवस पर नरेश शर्मा ने कहा आज ही के दिन ठीक आठ वर्ष पहले खांन्द्रा में अभिषेक ग्लास इंडस्ट्रीज की स्थापना हुई थी।इस आठ वर्ष में उनकी कंपनी ने कितनी उतार चढाव देखें हैं, आज उनकी कंपनी का प्रोडक्ट ग्लास इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में तीन राज्य बंगाल, बिहार और झारखंड में काफी डिमांड है।