प्राइम जमीन दिलाने के नाम पर हरियाणा के व्यवसायी से 90 लाख की लूट की संगठित गिरोह ने आसनसोल नॉर्थ थाना में प्राथमिकी, नहीं हुई गिरफ्तारी, आरोपियों में वार्ड पार्षद शामिल
आसनसोल । प्राइम लोकेशन की जमीन व्यवसाय के लिए दिखा कर हरियाणा के सोनीपत जिले के व्यवसायी प्रदीप त्यागी को आसनसोल बुलाया गया। इसके बाद गन प्वायंट पर उससे 90 लाख रुपये लूट लिए गये। इस संबंध में आसनसोल नॉर्थ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भादवि की धारा 392, 120बी के तहत दर्ज प्राथमिकी में सात आरोपी शामिल है। इन आरोपियों में वार्ड 65 के पार्षद नदीम अख्तर उर्फ बबलू शामिल है। थानेदार अमित हलदर ने कहा कि जांच अभी हो रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। भूमि के नाम पर इतनी बड़ी राशि की लूट का यह ट्रेंड शिल्पांचल के लिए नया है। इसके पहले भूमि माफिया सरकारी तथा रैयती जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री करते रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
प्राथमिकी हरियाणा जिले के सोनीपत जिले के गनौर के घोसावली निवासी प्रदीप त्यागी ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात सालानपुर थाना अंतर्गत रुपनारायणपुर विनायक कम्प्लेक्स निवासी सैयद जावेद रहमान के साथ अगस्त, 2023 में हुई थी। धीरे-धीरे उनकी जान पहचान गाढ़ी होती चली गई। दोनों के बीच व्यवसाय के मुद्दे पर भी चर्चा होने लगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद जावेद रहमान ने उन्हें सूचित किया कि आसनसोल में प्राइम लोकेशन पर जमीन उपलब्ध है। यदि वे चाहे तो वह उस जमीन उन्हें दिला सकता है। आसनसोल में उसके काफी संपर्क और संसाधन है। व्यवसाय में भी वह काफी मदद कर सकता है। श्री त्यागी ने कहा कि वे जावेद की बातों से पूरी तरह कनविंस हो गये तथा आसनसोल आने का निर्णय लिया। तय कार्यक्रम के अनुसार वे 20 फरवरी को कोलकाता आये तथा 21 फरवरी को आसनसोल आये।