नूनिया ब्रिज के निर्माण की मांग करते हुए ग्रामवासियों ने किया पथावरोध
जामुरिया । जामुरिया विधानसभा क्षेत्र के हाडाभांगा इलाके के निवासियों ने नूनिया नदी पर ब्रिज के निर्माण की मांग करते हुए पथावरोध कर दिया। इनका कहना है कि लंबे समय से यहां पर ब्रिज के न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर इस इलाके में आवा गमन करना पड़ता है। अक्सर दुर्घटनाएं होती है, जिसमें महिलाओं पुरुषों के अलावा बच्चों और बुजुर्गों की भी जान चली जाती है। यहां तक की मवेशी भी सुरक्षित नहीं है। अक्सर हादसे में उनकी भी जान चली जाती है। इसके साथ ही ग्वाला समाज की सभा नेत्री मिस्टू गोप ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी ईसीएल को जितना भारी वाहन चलाने की अनुमति है। उससे दोगुना भारी वाहन चलाया जाता है, जिससे रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है और लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। उन्होंने इस पर भी रोक लगाने की मांग की। इनका कहना है कि यहां के लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि अब आने वाले चुनाव को बहिष्कार करने की भी बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर यहां के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो यहां के लोगों की चुनाव बहिष्कार करने की बात का वह समर्थन करेंगे और आने वाले समय में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं ग्वाला समाज के अध्यक्ष नरेंन गोप ने कहा कि जिस तरह से यहां पर लोगों को जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है। इस वजह से यहां के लोग काफी परेशान हो चुके हैं और आज इसी वजह से इन्होंने रोड जाम किया है। उन्होंने कहा कि एक सामाजिक कमी होने के नाते वह इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई राजनीतिक दलों ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया था। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपनी बात रखी नहीं गई। उन्होंने कहा कि गांव वालों को यह पता है कि उनको अपनी लड़ाई और खुद ही लड़नी पड़ेगी और वह इन गांव वालों के साथ है उन्होंने साफ कहा कि अगर इन गांव वालों की मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में यहां के लोग जो चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं उसका वह पूर्ण समर्थन करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव के दौरान ही जीटी रोड भी जाम कर दिया जाएगा।