सनातन ब्राह्मण समाज वेदों के ज्ञान को बढ़ाना और घर-घर प्रचार करना मुख्य उद्देश्य – अरुण शर्मा
आसनसोल । सनातन ब्राह्मण समाज की नई कमेटी की बैठक पश्चिम बर्दवान आसनसोल स्थित स्माइल दुर्गाबाड़ी में चेयरमैन अरुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 57 ब्राह्मण मंदिर के पुरोहित उपस्थित थे। जिसमें कल्यानेश्वरी मंदिर के दिलीप देवघरिया, शिव स्थान बर्नपुर के वीरेंद्र मिश्रा, छिन्नमस्तिका मंदिर डिसरगढ़ के शांतनु आचार्य, घाघर बुड़ी के देवदास चक्रवर्ती, टाउन मंदिर बर्नपुर के गौतम राय, उषा ग्राम दुर्गा मंदिर के अरुण पांडेय, कृष्ण झा, निरंजन पांडेय सहित बहुत से मंदिरों के पुरोहित उपस्थित थे। बैठक का मूल उद्देश्य आपस में वेदों का ज्ञान को बढ़ाना और समाज में उसका घर-घर प्रचार करना है। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद ब्राह्मण की हर प्रकार से सहायता करना है। जैसे ब्राह्मण समाज के बच्चों की पढ़ाई लिखाई, युवक युवतियों की शादी विवाह, चिकित्सा में सहयोग करेगी। ब्राह्मण समाज की दूसरी बैठक 26 जनवरी को जाएगी।