डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब वन डे वन नाईट टूनामेंट की हुई आगाज 16 टीमों ने लिया भाग
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 105 में स्थित किलबर्ण इलाके में डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब द्वारा वन डे वन नाईट टूनामेंट का आयोजन हुआ। टूनामेंट में पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न जिलों से आई कुल 16 टीमों ने भाग लिया, डिसरगढ़ के किलबर्ण इलाके मे आयोजित इस टूनामेंट के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, तृणमूल नेता बिनोद साव आमंत्रित थे। हालांकि किसी जरुरी कार्य में व्यस्थ होने के कारण रोहित नोनिया उदघाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए। जिस कारण तृणमूल नेता बिनोद साव को अकेले ही फीता काटकर डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब द्वारा वन डे वन नाईट टूनामेंट के आयोजन समारोह की शुरुआत करणी पड़ी। हालांकि उदघाटन समारोह के दौरान तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता खुर्शीद आलम भी मौके पर उपस्थित थे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे तृणमूल नेता बिनोद साव की स्वागत क्लब के सदस्यों व आयोजक कर्ता प्रबीर लायक, बुम्बा महत्ता, कपिल दास, संजय सर, छोटका खबास ने पुष्प गुच्छ देकर की इस दौरान टूनामेंट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे बिनोद साव ने टूनामेंट मे भाग लेने वाली टीमों का उत्साह व मनोबल बढ़ाते हुए कहा की वह बचपन से ही खेलों के प्रति काफी सक्रिय रहे हैं। उनको फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था। ऐसे में देश के हर एक युवा को खेल के प्रति रूचि रखनी चाहिए। खेलों मे रूचि रखने वालों की सेहद तो ठीक रहती ही है। साथ में वह इसमें अपना भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी खेलों को लेकर काफी बढ़ावा देती हैं। राज्य के युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए ब्लॉक लेबल पर हर तरह का स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ में विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट से जुड़ी समग्रीयां भी मुफ्त उपलब्द करवाई जाती हैं।