बर्नपुर में वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी जहांआरा खा ने जमकर किया प्रचार, जनता से मांगी वोट
बर्नपुर। आसनसोल लोकसभा केंद्र की वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी जहांआरा खा रविवार बर्नपुर में जमकर चुनाव प्रचार किया। जनता से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट मांगी। इस्पात नगरी बर्नपुर में वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया। श्रमिक भवन से रैली की शुरुआत हुई जो कि सुभाष पल्ली होते हुए बर्नपुर टाउन में पहुंची। आखिरकार यह रैली बारी मैदान में समाप्त हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के वामपंथी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। प्रत्याशी ने इस रैली के दौरान लोगों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की और आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें समर्थन देने का अनुरोध किया। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए जंहआरा खान ने कहा के आज के इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता उनके समर्थन में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पास भारतीय जनता पार्टी या तृणमूल कांग्रेस की तरह इलेक्टोरल बॉन्ड का पैसा नहीं है। इस वजह से उन्हें लोगों के बीच जाना पड़ता है और लोगों का समर्थन ही वामपंथियों का एकमात्र सहारा है।