देखते ही देखते धू-धू कर जलकर खाक हुई कार
दुर्गापुर । दुर्गापुर में एक घर के सामने खड़े कार में अचानक आग लग गई। जिसे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में पता चला है कि दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत एबीएल टाउनशिप में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक चारपहिया वाहन घर के बाहर खड़ा था। आंखों के सामने धू धू कर कार जल कर खाक हो गई। कुछ ही पलों में यह देख हर कोई हैरान रह गया। खबर फैलते ही स्थानीय लोग घबरा गए। इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को दी गई। न्यूटाउनशिप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी पहुंची। दमकल विभाग ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। कार के मालिक अमरेंद्र दत्ता ने कहा कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं, अस्वस्थता के कारण घर आए थे। जिसके बाद उन्होंने कार रोकी और घर चले गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने शोर सुना और अपनी कार को देखने के लिए बाहर आए तो पाया कि कार जल रहा है। उनका प्रारंभिक अनुमान था कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।