डीएसपी में फिर दुर्घटना, लगी भयावह आग
दुर्गापुर । दुर्गापुर स्टील प्लांट में फिर दुर्घटना हुआ है। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह डीएसपी में सुबह के शिफ्ट में कोक ओवन सीएचपी प्लांट, कन्वेयर (20ए) में आग लग गई, स्ट्रक्चर सहित सब कुछ नष्ट हो गया। डीएसपी ने आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ज्ञात हो कि हाल के महीनों मे ंदुर्गापुर में लगातार दुर्घटना हुए है। इसके कारण यूनियनों ने प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया है। हालांकि इस दुर्घटना में राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।वहीं इस दुर्घटना में प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ है। दुर्घटना के बाद प्रबंधन मामले की जांच में जुटा है।