शिल्पांचल के श्रद्धालुओं स्वर्णिम अवसर को न गवाएं और शंकराचार्य जी के दुर्लभ दर्शन की प्राप्ति करें
आसनसोल । शिल्पांचल के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वह इस स्वर्णिम अवसर को न गवाएं और शंकराचार्य जी के दुर्लभ दर्शन की प्राप्ति करें।उक्त बातें आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में शनिवार पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए शंभूनाथ झा और अरुण शर्मा ने पत्रकारों को दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में श्रुमजगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को शंकराचार्य आसनसोल में पधारेंगे। 10 अप्रैल को पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में उनका कार्यक्रम है। 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे वहां पर कलश यात्रा निकलेगी उसी दिन यानी 10 अप्रैल को ही सुबह 11.30 बजे से एक संगोष्ठी और दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जहां पर शंकराचार्य जी श्रद्धालुओं के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। वहीं शाम 5 बजे से उनका प्रवचन एवं भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। अरुण शर्मा और शंभूनाथ झा ने बताया कि शंकराचार्य जी को जेड कैटिगरी के सिक्योरिटी मिलती है। इसलिए सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में उनका आगमन निर्धारित किया गया है।