आसनसोल में जनसभा को ममता बनर्जी संबोधित करेंगी 27 को
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस की ओर से घोषणा की गई की आगामी 27 अप्रैल को राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के लिए जनसभा को संबोधित करेगी। गुरुवार मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, उपमेयर अभिजीत घटक सहित टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने आसनसोल के उषाग्राम स्थित उषाग्राम बॉयज स्कूल मैदान का दौरा किया। इस बारे में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी 27 अप्रैल को शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने आसनसोल आ रही है। आसनसोल उषाग्राम बॉयज स्कूल मैदान में वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। टीएमसी के एक प्रतिनिधि मंडल ने उन तैयारियों का जायजा लिया।