महाबीर स्थान मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा बसंती दुर्गा पूजा
आसनसोल । जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महाबीर स्थान मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से बसंती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि रविवार से बसंती दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई। रविवार षष्ठी पूजा हुई। आज मां का आवाहन किया जाएगा कल यानी सोमवार सप्तमी है। कल 12 बजे तक पूजा होगी। पूजा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। कल दोपहर की पूजा के उपरांत पुष्पांजलि होगी। उसके बाद रात में आरती होगी। उसके उपरांत भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उसके बाद मंगलवार अष्टमी की पूजा होगी। दिन में पूजा शुरू होगी दोपहर में पुष्पांजलि होगी। उसके बाद हलवा पूरी बादाम का प्रसाद वितरण होगा। शाम को आरती होगी। उसके बाद भी भक्तों के बीच में प्रसाद वितरण किया जाएगा। 17 तारीख को रामनवमी है। उसे दिन सुबह कुंवारी पूजन होगा। फिर नौ कन्याओं को पूजा जाएगा। उसके बाद हवन होगा। हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग खिलाया जाएगा। नवमी के दिन शाम को महावीर स्थान सेवा समिति के सदस्यों के लिए एक गेट टू गेदर का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं 19 तारीख को रामनवमी की रैली निकलेगी। रैली के बाद विसर्जन का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि वह शिल्पांचलवासियों से अनुरोध करते हैं कि वह बसंती पूजा के उपलक्ष पर मंदिर में आए और इन धार्मिक अनुष्ठानों में शिरकत करें।