महावीर स्थान मंदिर में आयोजित बासंती दुर्गापूजा के संधि पूजन में उमड़ी भीड़, संध्या समय भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
आसनसोल । संधि पूजा एक महत्वपूर्ण परंपरा है जिसे नवरात्रि उत्सव के दौरान मनाया जाता है। यह पूजा एक विशिष्ट समय पर की जाती है, अर्थात उस समय के दौरान जब अष्टमी तिथि समाप्त होती है और नवमी तिथि शुरू होती है।अष्टमी तिथि के दौरान अंतिम 24 मिनट और नवमी तिथि के दौरान पहले 24 मिनट एक साथ संधिक्षण बनाते हैं, यानी ठीक वह समय जब देवी दुर्गा ने देवी चामुंडा का अवतार लिया और राक्षसों चंड और मुंड का सफाया कर दिया। मंगलवार के दिन शाम चार बजे साढ़े चार बजे तक संधि पूजा हुई। आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में संधि पूजा में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, समाजसेवी सह व्यवसायी शंकर शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, प्रकाश दीवान, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, मुंशी शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रौनक जालान, अक्षय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
वहीं संध्या समय भजन संध्या में बबलू शर्मा अपने अधूर भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वहीं महिला की आवाज में अनिल कुमार ने रसभरी भक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको चौंका दिया। उसके बाद महिला और पुरुष की एक साथ भक्ति गीत पर श्रोता लोट पोट कर नाचने लगे।