आसनसोल के कुमारपुर स्थित डा. वी बी गुप्ता के घर में आग लगने से सनसनी
आसनसोल । आसनसोल के कुमारपुर स्थित डा. वी बी गुप्ता के घर में बुधवार आग लग गई, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद दिलीप बराल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है और उसके बाद यह आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि तुरंत दमकल के कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग को नियंत्रित कर लिया। दिलीप बाराल ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद डॉ. गुप्ता के घर के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।