ममता बनर्जी की सभा 27 को, गर्मी से बचने की दी गई सलाह
आसनसोल । आगामी 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल के दौरे पर आ रही है। वह आसनसोल उषाग्राम बॉयज स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसे लेकर अभी से प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है। बुधवार आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू तथा आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित आसनसोल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और साउथ थाना के अधिकारियों की एक टीम ने उषाग्राम बॉयज स्कूल मैदान का दौरा किया। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी राज्य सहित आसनसोल में चौमुखी विकास कार्य की है। केंद्र सरकार के जितने भी तानाशाही योजनाएं है। उसका सबसे पहले ममता बनर्जी ही विरोध करती है। बंगाल को बचाना है तो ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करना होगा। आगामी 27 को आसनसोल आ रही है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में सभी को सावधान से रहने की आवश्यकता है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है। 20 हजार पानी के पैकेट रखे जाएंगे, एंबुलेंस रखा जाएगा। ताकि अगर कोई बीमार होता है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके।