दुष्प्रचार से बचे एवं प्रचंड गर्मी में भी अपना अमूल्य मतदान देशहित एवं राष्ट्रहित में करे – राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान
आसनसोल । 2024 का विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास केवल एक ही मुद्दा है, बेरोजगारी एवं महंगाई। विपक्षी दल को यह भली भांति ज्ञात होना चाहिए कि यह कोई मुद्दा नहीं है। विपक्षी दल सत्य से परे है। मुद्दा है तो आम जनता को केवल भ्रमित करने का। महंगाई जो हमारे पड़ोसी देश में है पैसे देने पर भी राशन नहीं मिलता, हमारे यहां फ्री में राशन बांटा जाता है। उक्त बातें आसनसोल के राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले विपक्षी दल गठबंधन की सरकार में गेहूं ,चावल को गोदामों में रखकर सड़ाकर खराब होने के बाद समुद्र में फेंका जाता था एवं आज की एनडीए सरकार उन्हीं गेहूं चावलों को गोदामों में सुरक्षित रखकर गरीबों में बांट रही है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। बेरोजगारी की समस्या जो विपक्ष कह रहा है। आज भारतवर्ष में स्किल्ड लेबर की इतनी समस्या है कि लोगों द्वारा पैसे देने पर भी गाड़ी चालक, ड्राइवर, सेवा करने वाली नर्स, वार्ड बॉय इत्यादि नहीं मिलते। किसी भी प्रकार का काम (हुनर)जानने वाला व्यक्ति बेकार नहीं है। यह केवल अपवाद है, बेरोजगारी बेरोजगारी। कमी है तो केवल ऑफिस में काम खोजने वालों की। विपक्ष के पास केवल एक ही मुद्दा है तुष्टिकरण की राजनीति करना एवं जनता को भ्रमित करना। आज हम जिस अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे सभी लोग भली भांति परिचित हैं। आसपास के देशों में हमारा कितना वर्चस्व है, यह हम सोच भी नहीं सकते। इसी बात की चिंता इंडिया गठबंधन को कोस रही है। विपक्ष की दुकानदारी बंद हो गई है और जो बची है वह भी बंद होने वाली है। लोगों को भ्रमित करना आसान है। देश को मजबूत करना 24*7 देशहित में कार्य करने के बराबर है। जो हमारे एनडीए की सरकार के नेताओं में एवं मंत्रिमंडल में है। उदाहरण के तौर पर नरेंद्र मोदी, जयशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह एवं अजीत डोभाल एवं हाई कोर्ट एवं हमारे सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बिना कोई तुष्टीकरण के निर्णय देशहित एवं संविधान की रक्षा में न्याय देना। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सभी दुष्प्रचार से बचे एवं प्रचंड गर्मी में भी अपना अमूल्य मतदान देशहित एवं राष्ट्रहित में करें। अपने विचारों का समर्थन करें।