जेईई की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के अभिभावकों के बैठने की सुविधा के साथ लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक में रविवार जेईई की परीक्षा हो रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी आए थे। सनद रहे कि आसनसोल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक के साथ मिश्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ आसनसोल भी चलता है। दोनों संस्थान के डायरेक्टर एच एन मिश्रा है। उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के तहत जिस संस्थान में परीक्षा चल रही है। उस परिसर में अभिभावकों का प्रवेश करना मना रहता है। उन्होंने कहा कि तपती गर्मी में अभिभावक लोग कहां जाएंगे। उन्होंने उनके मिश्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ आसनसोल में उनलोगो के बैठने, शीतल पेयजल की व्यवस्था की। साथ ही साथ अभिभावकों लोगों के लिए एक हेल्थ चेकअप कैंप लगा है। जिसमें बीपी, शुगर, के साथ जनरल इलाज के जांच किया गया। इस कार्य को सभी अभिभावकों ने तहे दिल से धन्यवाद दिया। सभी इस नेक कार्य को सराहा। मौके पर प्राचार्य चित्रा के, उप प्राचार्य अनीता नंदी, सहायक प्रोफेसर स्वाति सिन्हा और सहायक प्रोफेसर एमडी अब्दुल अजीज, अन्विता चट्टोराज, सुदीप्ता रॉय, पियाली कोटल (क्लिनिकल प्रशिक्षक) काकोली दास (प्रवेश विभाग) सहित बीएससी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग छात्राएं उपस्थित थी।