तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में बाबुल सुप्रियो ने किया रोड शो
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व भाजपा सांसद और वर्तमान समय के तृणमूल विधायक और ममता कैबिनेट में मंत्री बाबुल सुप्रियो सालानपुर इलाके में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रोड शो किया। इस मौके पर उनके साथ बाराबनी के विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय सहित इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आज भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आसनसोल आए थे। लेकिन वह कभी भी एक गंभीर राजनेता नहीं रहे। उन्होंने कई पार्टियों बदली हैं। वह कभी वामपंथी थे, उसके बाद टीएमसी में गए, टीएमसी ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया। आज वह भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसलिए लोग भी इस असमंजस में है कि वह किस पार्टी में स्थायी रूप से हैं या उनके विचारधारा क्या है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनके जान पहचान काफी पुरानी है। मिथुन चक्रवर्ती उनकी मां और मौसी के साथ एक कॉलेज में पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह मिथुन चक्रवर्ती का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन राजनेता के रूप में लोग उनको नहीं स्वीकारते है। बाबुल सुप्रियो का कहना था कि आज मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी नेता कुणाल घोष के संबंध में जिस भाषा का प्रयोग किया। वह उन जैसे एक वरिष्ठ कलाकार को शोभा नहीं देता। इसके साथ ही आज मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में उमड़ी भीड़ को लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती एक सुपरस्टार है और लोग उनको देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ विभिन्न इलाकों में प्रचार किया था। तब वह देखते थे कि किस तरह से मिथुन चक्रवर्ती को देखते लोग आ रहे हैं। लेकिन जिन-जिन इलाकों में भी मिथुन चक्रवर्ती ने प्रचार किया वहां पार्टी की हार हुई थी।