कुल्टी मदद फाउंडेशन तेज गर्मी को देखते जल सेवा केंद्र का किया शुभारंभ
कुल्टी । कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए रविवार की सुबह कुल्टी स्टेशन मोड़ में जल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। जल सेवा केंद्र का उद्घाटन कुल्टी के वरिष्ट समाजसेवी नागरिकों द्वारा फीता काटकर एवं लोगों को शीतल जल के साथ चना, गुड़, बताशा, ककड़ी वितरण कर किया गया। जल सेवा केंद्र का उद्घाटन सर्वप्रथम क्षेत्र के वरिष्ट समाज सेवी डा. ममता मिश्रा, परमेश्वर महतो, विजय सिंह , रामानंद कुमार , प्रशुन सरकार सहित युवा समाज सेवी सुभाष चौधरी ने जल सेवा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के सदस्य रवि शंकर चौबे, किरण प्रसाद, रजनी माधोगड़िया, रिंकू चौबे सहित महिला प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका एवं छात्राओ के अलावा कन्या गुरुकुल की बालिका मौजूद थी। कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि चौबे ने बताया कि कुल्टी स्टेशन मोड़ स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन कार्यालय के समीप विगत 14 वर्षो से नियमित रूप से जल सेवा केंद्र अप्रैल से जून तक चलाया जाता है। जहा प्रति दिन मटका का शीतल जल के साथ चना, गुड़ बताशा की सेवा लोगों को दी जाती है। कुल्टी स्टेशन मोड़ में ट्रेन से उतरने वाले सैकड़ों रेलयात्री, स्टेशन मोड़ के आसपास से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों को इसका लाभ प्राप्त होता है।