दानिश अजीज को राजनीति दबाव में झूठे आरोप में फंसाया गया – मीम
आसनसोल । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्धमान जिला शाखा के नेताओं द्वारा सोमवार आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित कॉफी हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। मौके पर पार्टी को लेकर और हाल ही में एक लड़की से यौन शोषण के मामले में पार्टी के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज की गिरफ्तारी को लेकर कई बातें सामने रखीं गई। पार्टी नेताओं का कहना था कि दानिश अजीज कुमारपुर में रहते हैं जो आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के अंतर्गत आता है जिस लड़की ने दानिश अजीज पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वह धनबाद की रहने वाली है। लेकिन यह बड़ी अजीब बात है कि दानिश अजीज पर मामला आसनसोल उत्तर थाना में दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होते ही आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस जेम्स बॉन्ड की तरह सक्रिय हो गई और दानिश अजीज को गिरफ्तार किया गया और उन्हें उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी मे लाकर रखा गया। पार्टी नेताओं का कहना था कि इस बार के आसनसोल लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया था। लेकिन उन्होंने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान को समर्थन देने की घोषणा की थी और यह बड़ी अजीब बात है कि जिस दिन यह घोषणा की गई। उसी दिन शाम को यौन शोषण का यह पूरा मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है और क्योंकि तृणमूल कांग्रेस भी भाजपा की गोद में बैठी हुई पार्टी है। इसलिए उनके प्रत्याशी को भी समर्थन नहीं दिया जा सकता। इसलिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान को समर्थन दिया जा रहा है और इसकी घोषणा होते ही दानिश अजीज को गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी नेताओं का कहना है कि वह न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं और उनको पूरा विश्वास है कि भारत की न्याय व्यवस्था किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करेगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर दानिश अजीज गुनहगार हैं। उन्होंने सच में उस लड़की का यौन शोषण किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर वह लड़की झूठ बोल रही है और यह पूरी साजिश दानिश अजीज को फंसाने की है तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी नेताओं का कहना था कि दानिश अजीज हमेशा वंचित वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने जाति धर्म जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। ऐसे में यह स्वीकार करना कि उन्होंने किसी का यौन शोषण किया है। थोड़ा मुश्किल है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला अदालत को करना है और अदालत का जो भी फैसला होगा। वह शिरोधार्य होगा। वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी के लिए तो दानिश अजीज ही पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं। लेकिन अगर अदालत उन्हें मुजरिम करार देती है तो फिर पार्टी के नियम के अनुसार संगठन के जिला नेताओं के बीच में से ही किसी एक को आने वाले समय में यह जिम्मेदारी दी जाएगी।