शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रति सप्ताह लिए हो रहा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
आसनसोल : आसनसोल के बीएनआर स्थित एक होटल के हॉल मे शतरंज के कुछ खिलाडियों ने शिल्पांचल से विलुप्त हो रहे शतरंज के खेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी एड़ी चोटी एक कर मैदान मे उतर चुके हैं। रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक दिनेश प्रसाद ने बताया कि शतरंज प्राचीन भारत से जुड़ा हुआ है। महाभारत के समय भी इस खेल को खेला जा रहा है जो भारत से शुरू हो गया विभिन्न देशों में फैल गया। वहीं वर्तमान समय में लोग शतरंज से दूर होते जा रहे हैं। शिल्पांचल में शतरंज के खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागी को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजेश यादव, सुभाष राय, रंजीत घोष, हिमांशु दास सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।