बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन व धरना
आसनसोल । आसनसोल उतर थाना अंतर्गत ईसीएल के भनोड़ा कोलियरी के पीआरआर कंपनी के ओपेन कास्ट माइंस के सामने बकाया वेतन भुगतान को लेकर श्रमिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सनद रहे कि 160 श्रमिकों को बीते चार महीनेे से वेतन नहीं मिला है। अपनी मांगों के समर्थन में इन्होंने जमकर बवाल काटा। कंपनी कार्यालय का घेराव और कार्यालय तोड़फोड़ के साथ साथ विक्षोभ दिखाया। इनका कहना है कि इनको चार महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में वह अपना
और अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे और दुर्गापूजा कैसे मनाएंगे। कंपनी द्वारा बीते चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण राशन दुकानों में उधार बढ़ने से दुकानदार उन्हें राशन नही दे रहे है। उनका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। इसी वजह से अपने बकाया राशि की अविलंब भुगतान की मांग पर श्रमिकों ने विक्षोभ दिखाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन कारी मजदूरों को शांत किया। उसके बाद गुस्साए श्रमिकों ने धरना पर बैठ गया। श्रमिकों ने कहा कि जब तक बकाया वेतन नहीं मिलता है, धरना जारी रहेगा।