12ममता बनर्जी की जीत को गणतंत्र भारत एवं भारत के संविधान की जीत करार दिया – नंदबिहारी यादव
आसनसोल । भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कोयलांचल के जाने-माने अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने ममता बनर्जी की जीत को गणतंत्र भारत एवं भारत के संविधान की जीत करार दिया। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी की जीत से यह साबित हो गया कि धर्मनिरपेक्ष एवं समाजिक न्याय एवं समाजवाद के आधार पर गणतंत्र भारत का संचालन होता है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार भारत के संविधान का शपथ तो लेती है लेकिन संविधान विरोधी कार्य करती है । संविधान की कुर्सी पर बैठकर संविधान को ही कत्ल कर रही है। यह देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनाव में भवानीपुर सीट पर जिस तरह से ममता बनर्जी को भारी मतों से जनता ने जीत दिलाई है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि देश में भारत के संविधान एवं गणतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा की हार नहीं यह संविधान विरोधी मोदी और देश को बेचने वाले तत्वों की पराजय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के आधार पर राष्ट्रीय जनता दल का तृणमूल कांग्रेस को समर्थन है। यह एक गठबंधन नीति के तहत है जिसमें धर्मनिरपेक्षता है। वह सामाजिक न्याय की रक्षा करती है और आगे भी यह बना रहेगा।