ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट में आसनसोल के मिस्टर टाइगर खान विजेता
बर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब समिति द्वारा क्लब परिसर में एक भव्य ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रात करीब दो बजे फाइनल मैच संपन्न हुआ। आसनसोल के मिस्टर टाइगर खान एक हाई प्रोफाइल 16 राउंड के फाइनल मैच (33/25) में मिस्टर सद्दाम को हराकर विजेता घोषित हुए।
विजेताओं, उपविजेताओं और सेमी फाइनलिस्ट को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट में क्लब के अध्यक्ष यूपी सिंह, क्लब के निदेशक हरजीत सिंह, संजीत बनर्जी, यूनियन लीडर बिजय सिंह, अजय रॉय और कई सम्मानित अतिथियों ने इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। क्लब कमिटी से महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माजी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, कल्चरल सचिव मानस नायक, मनोरंजन सचिव ओम प्रकाश पासवान समेत क्लब सदस्य उपस्थित थे।