श्री कालीपहाड़ी बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में लगाया गया निःशुल्क हेल्थ एवं नेत्र जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति एवं श्री बालाजी धाम ट्रस्ट ने पूज्य गुरुवर संतोष भाईजी के सानिध्य में श्री कालीपहाड़ी बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार निःशुल्क हेल्थ एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस जांच में नियामतपुर स्थित गुरु गोपीराम हॉस्पिटलस के डॉ. के के सिंह के निरीक्षण में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम ने जांच की। करीब 60 लोगों ने अपना नेत्र, सुगर एवं ब्लड प्रेशर चेकअप करवाया। जांच के दौरान मोतियाबिंद वाले रोगी का निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की भी संभावना है। साथ ही, राहगीरों के लिए शरबत एवं फल सेवा भी सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में राजस्थान से आये प्रांतीय पूर्व संगठन मंत्री राजेश गुर्जर और पूर्व भाजपा पार्षद आशा शर्मा भी उपस्थित थी। अन्य उपस्थित सदस्यों में महिला समिति शाखा अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, प्रांतीय सम्पदिका मधु डुमरेवाल, निर्मला गुटगुटिया, प्रकल्प प्रमुख आशा संतोरिया, विनस खेमानी, रचना मखारिया, राजेश संतोरिया, हेमंत अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।