निखिलेश उपाध्याय फिर आसनसोल गुजराती समाज के बने अध्यक्ष
आसनसोल । आसनसोल गुजराती समाज निखिलेश भाई उपाध्याय को वर्ष 2024-26 के लिए समाज के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया है। सोसायटी के चुनाव आयुक्त मनोहर भाई पंसेरिया ने 12/5/2024 को नामांकन के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नामांकित नहीं किया। निखिलेश भाई उपाध्याय 2022 मे भी निर्विरोध समाज अध्यक्ष बने थे। निखिलेश भाई उपाध्याय के दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर सभी ने हार्दिक शुभकामनाएँ दी।