Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने जरूरतमंदों के बीच राशन व तिरपाल बांटे


आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की ओर से सोमवार को कल्ला बाईपास में चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण बाढ़ से प्रभावित 60 जरूरतमंदों को तिरपाल और सौ परिवारों को राशन दिया गया। सनद रहे कि बीते दो दिनों लगातार बारिश के कारण आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हो गये थे। जिसमें रेलपार इलाका अछूता नहीं रहा। इन इलाकों के कई लोगों के घर गिर गए थे। कई लोगों का सबकुछ बह गया था। घर में खाने पीने का सामान तक नहीं था और न ही पहनने के कपड़े थे। कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में लगातार जरूरतमंदों को मदद की जा रही है। सोमवार को कल्ला बाईपास क्षेत्र में बाढ़ के कारण बेघर हो गए 60 जरुरतमंदों के बीच तिरपाल बांटे गए साथ ही सौ लोगों को राशन का पैकेट दिया गया। यह पहला मौका नहीं है जब कृष्णा प्रसाद ने इस तरह का काम किया हो बाढ़ आने के दो दिन बाद ही वह खुद इन इलाकों में गए और जरुरतमंदों को सहायता प्रदान की। इसके अलावा हर साल छट पुजा के अवसर पर भी वह हजारों लोगों के बीच खाद्य पदार्थों सहित तमाम घरेलू सामग्रियों का वितरण करते हैं। इस मौके पर राजा कुशवाहा, राजीव कुशवाहा, शनि कुशवाहा, संदीप पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *