डेंगू की रोकथाम के लिए आसनसोल नगर निगम ने निकाले दो टैबलो, निगम चेयरमैन ने किया रवाना
आसनसोल । बीते दो सालों से पूरे विश्व में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। पश्चिम बंगाल के साथ साथ भारत भी इससे अछूता नहीं है।अगर बात आसनसोल की करें तो यहां भी कोरोना ने इंसान की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। लेकिन इस सबके बीच प्रशासन के लिए और एक जो सरदर्द का कारण बनती है वह है डेंगू। पिछले कई सालों में डेंगू ने भी शिल्पांचल के लोगों को कम परेशान नहीं किया है। ऐसे में आसनसोल नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए भी पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी के मद्देनजर सोमवार को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने दो वाहनों को निगम मुख्यालय से रवाना किया। इन दो वाहनों के जरिए निगम इलाके के लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरुक किया जाएगा। यह दो वाहन निगम के हर वार्ड में घुम घुमकर लोगों को डेंगू की रोकथाम से संबंधित जरुरी जानकारी देगी। इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी, वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली, प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन, चंद्रशेखर कुंडु, ओएस वीरेन्द्र अधिकारी, सैनेटरी विभाग के कृष्णा घोष सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में निगम की तरफ से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो दो टैबलो निकाले गए हैं वह 106 वार्डों में घुम घुमकर लोगों को डेंगू की रोकथाम के लिए जानकारी देंगे। साथ ही उन्होंने लोगों को किसी भी डेंगू से संबंधित किसी भी समस्या के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की सलाह दी।