जामुड़िया में महिला और पुरुष के पेड़ में लटका सड़े-गले शव पाए जाने से सनसनी
जामुड़िया । जामुड़िया थाना अंतर्गत कुनुस्तोड़िया इलाके के नॉर्थ सियारशोल ओसीपी के पास स्थित जंगल में पेड़ से लटका एक जोड़े शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने जोड़े के लटका अवस्था में देखा तो जामुड़िया थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और जोड़े के सड़े-गले शव को बरामद किया। दोनों शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। क्योंकि वे पहले ही सड़ चुके थे। स्थानीय लोगों का शुरुआती अनुमान है कि साल 40-42 का ये जोड़ा स्थानीय इलाके का रहने वाला नहीं है। हालांकि, इस जंगल में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ईसीएल की ओसीपी क्षेत्र के नजदीकी हिस्से में स्थित है और इसके बगल में एक पलाश के पेड़ में जोड़े का शव साड़ी में लटका हुआ देखा गया। सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग इलाके से गुजर रहे थे तो दुर्गंध आने पर उनकी नजर जोड़े के लटके शव पर पड़ी। स्थानीय लोगों ने कहा कि शव संभवतः स्थानीय क्षेत्र के किसी आदिवासी जोड़े का हो सकता है। हालांकि इस मामले पर कोई निश्चित राय सामने नहीं आई है। पुलिस दोनों शवों की पहचान के लिए तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये मौत कैसे हुई।