कुल्टी । आसनसोल से कुल्टी जा रही एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हाई ड्रेन में गिरी। घटना कुल्टी न्यूरो रोड से सटे इलाके में हुई। कुल्टी थाना की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार नरेन कुमार आसनसोल के एलआईसी कार्यालय के शाखा प्रबंधक है, आसनसोल से कुल्टी चार पहिया वाहन से एलआईसी कार्यालय जाते समय नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में नरेन कुमार बाल-बाल बचे। नरेन कुमार सेन चारपहिया वाहन खुद चला रहे थे।