पवन गुटगुटिया का फेक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठग मांग रहे रुपए
आसनसोल । आसनसोल के उद्योगपति, विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी समाजसेवी पवन गुटगुटिया का सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी लोगों से रुपए मांग रहे हैं। इसे लेकर पवन को गुटगुटिया का कहना है कि किसी ने फेसबुक पर उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाया है और इसके जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं । उन्होंने आसनसोल की जनता और उनके जान पहचान वालों से अनुरोध किया है कि वह इस तरह के किसी भी झांसे में न आए। क्योंकि जिस अकाउंट से यह सारा कारनामा किया जा रहा है। वह फर्जी अकाउंट है। पवन गुटगुटिया ने बताया कि उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन पर इस बात की जानकारी दी। तब उनको काफी हैरानी हुई। जब उन्होंने फेसबुक पर इस बात का पता लगाया तो देखा कि किसी ने उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया है, जिसमें उनके जन्म का साल 1994 दिया हुआ है जो की पूरी तरह से फर्जी है।उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इस फर्जी अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को भी स्वीकार कर लिया है जो चिंताजनक है। उन्होंने साफ कहा कि यह उनका अकाउंट नहीं है और किसी ने उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर इस अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाते हैं तो उसकी पूरी तरह से नजरअंदाज करें। पवन गुटगुटिया ने बताया कि इस बारे में वह हीरापुर थाना और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर डिपार्टमेंट से संपर्क करेंगे और शिकायत दर्ज करेंगे।