झारखंड सीमा पर मिहिजाम में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा के मिहिजाम में बदमाशों ने दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चलायीं। एक गोली उसके सीने में लगी। एक गोली सिर में लगी और तीसरी गोली कान के नीचे। जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ स्थानीय लोग बिस्तर पर दूध लेकर आए और घटना को देखा। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय मेरी जान पुलिस स्टेशन को दी गई और मिहिजाम पुलिस अधिकारी जानकारी लेने पहुंचे। उसी स्थान पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान 40 वर्षीय मृतक नंदलाल यादव और अपराधियों के बीच संभवत: कई बार झड़प हुई, क्योंकि जमीन पर कई जगहों पर खून के छींटे मिले हैं। नजदीक से गोलियां चलाई गईं। अत्यधिक गर्मी के कारण मृतक बिस्तर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। जहां उसका शव मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह नशा आदि का सेवन करता था।
मृतक नंदलाल कंग पिछले 3-4 साल से घर पर नहीं रह रहा था। उसके पास शास्त्री नगर में जमीन थी और वह तीन गायों के साथ एक झोपड़ी में रह रहा था। और वह साइकिल से कोयले का व्यापार करता था। सोमवार की सुबह जब लोग दूध लेने खटाल पहुंचे तो नंदलाल को मृत पड़ा पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कल रात भी गोलियों की आवाज सुनी गई थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान आईपीएल मैच के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे, जिसके कारण लोगों ने गोलियों की आवाज को नजरअंदाज कर दिया।
मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव कुमार, एएसआई गणेश यादव, बृजन राम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को सूचित कर दिया गया है। जिस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।