जितेंद्र तिवारी को पांडवेश्वर दुर्गा मंदिर में पूजा करने से रोका गया
पांडवेश्वर । पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी को सोमवार पांडवेश्वर विधानसभा के डालूरबांध इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में तृणमूल के गुंडों ने मंदिर में उनके जाने से पहले ही ताला लगा दिया। इस कारण उन्हें पूजा करने का अवसर न मिल सका। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता इस कदर भाजपा से डर गये हैं कि मंदिरों में भी तालाबंदी कर रहे हैं। यह पूरी तरह से अत्याचार और मानवाधिकारों का हनन है। वे हिन्दू हैं तथा उनकी पूरी आस्था ईश्वर पर है। इस स्थित में उन्हें पूजा करने से रोकना संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने अपने समस्त समर्थकों से कहा कि अगले रविवार को वे उसी मंदिर में दुर्गा पूजा सभी के सहयोग से अवश्य करेंगे।