आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में खुली गोलीबारी की कम से कम दस घटनाएं
आसनसोल । बीते एक साल में आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में खुली गोलीबारी की कम से कम दस घटनाएं हुई हैं। इनमें से कई को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। बहरहाल, अपराधियों के इस तरह के हमले से औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस भी चिंतित है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सख्ती से अपराध को दबाया जा रहा है। रविवार को रानीगंज के सर्राफा बाजार में डकैती के बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। वहां से भागकर महिशिला के आसनसोल पहुंचे और एक बैंककर्मी को गोली मारकर उसकी कार लूट ली। करीब दो माह पहले दोपहर में कुल्टी के चिनाकुड़ी स्थित ब्याज व्यवसायी उमाशंकर चौहान के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच करने पर पुलिस ने आरोपी को राज्य के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, हाल ही में आसनसोल के कुमारपुर में एक होटल के कमरे से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव बरामद की गई थी। जमुरिया बाजार इलाके में एक टोटो चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी का आरोप और कुल्टी के चिनाकुरी में सुबह की सैर के दौरान एक सूद व्यापारी की हत्या का आरोप था। इस मामले में भी पुलिस ने दूसरे राज्यों के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सालानपुर के एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने आये तीन बदमाशों ने पैसे नहीं देने की मांग की और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके अलावा कार लेकर जा रहे कारोबारी और बीजेपी नेता पर गोली चलाने, होटल मालिक की गोली मारकर हत्या करने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। होटल मालिक की हत्या करने वाले हमलावर अभी भी फरार हैं। पिछले एक साल में इस तरह की लगातार गोलीबारी के बाद कई निवासी औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनके मुताबिक खुले में गोलीबारी होने से आम निवासियों पर भी असर पड़ने की आशंका है। भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय ने शिकायत की, ”तृणमूल नेता-मंत्री पुलिस को पार्टी का इतना काम दे देते हैं कि उन्हें आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता.” वहीं तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अपराधी इसलिए पकड़े जा रहे हैं क्योंकि पुलिस स्वतंत्र रूप से काम कर रही है.” इलाके की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।