पंचायत प्रधान के गांव के मंदिर में चोरी, तनाव
मंदिर की दानपेटी तोड़ निकाले पैसे, सीसीटीवी के डीवीआर भी ले भागे चोर
अंडाल । मदनपुर ग्राम पंचायत स्थित शिव कली मंदिर में चोरों के द्वारा मंदिर में रखा दान पेटी सुमित पूजा करने वाले सभी सामग्री चोरी कर ली गई। इस चोरी की घटना को लेकर स्थानीय ग्राम वासियों आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस विषय में मदनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान एवं पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थो देवासी ने कहा कि इस घटना की लिखित शिकायत प्रधान के पेढ़ पर दी गई है। इस क्षेत्र में कॉल बोर्ड से अक्सर लोहा चोरी की घटना घटती रहती है। आज चोरों का साहस इतना बढ़ गया है की मंदिर में भी चोरी करने से पीछे नहीं हटे। मंदिर में रखा दान पीढ़ी समेत पूजा सामग्री की चोरी कर फरार हो गए। अंडाल थाना के पुलिस सिर्फ मुख दर्शक का रोल अपना रही है। अंडाल थाना की पुलिस के द्वारा करवाई अगर नहीं की गई तो इस घटना को लेकर ग्राम वासियों को साथ लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस विषय में ग्रामवासी तन्मय दास ने कहा कि यहां पर लोहा चोरी की घटना अक्सर होती रहती है। आज चोरों के द्वारा मंदिर में भी चोरी की घटना घटित कर दी गई। इस घटना की शिकायत अंडाल थाना की पुलिस को की गई है। अगर पुलिस इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो अंडाल थाना पुलिस के खिलाफ उच्च नेतृत्व से शिकायत की जाएगी। इस विषय में मदनपुर ग्राम निवासी निर्मल बाउरी ने कहा कि चोरों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हम लोग 24 घंटा आतंकित रहते हैं। चोरों द्वारा रोज चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लोहा चोरी अक्सर होती रहती है। आज मंदिर में भी चोरी कर ली गई। अब हम लोगों का घर भी सुरक्षित नहीं है। कभी भी कुछ हो सकता है। पुलिस को इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है और चोरों को गिरफ्तार का उपयुक्त सजा देने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले समय में चोरों का मनोबल और बढ़ जाएगा एवं ग्राम वासियों कैसे की कीमत चुकानी पड़ सकती है।