सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, एक घायल
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौकी अंतर्गत पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा से सटे डुबडी चेक पोस्ट पर धनबाद की ओर जा रहे एक गैस टैंकर और एक मोटरसाइकिल टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मोटर बाइक पर सवार दो लोगों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने बिकी कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल रोहित हांडी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया। दोनों नियामतपुर इलाका निवासी बताया गया।